October 10, 2024

शार्ट सर्किट से लगी आग से धुआं-धुआं हुई राजधानी…

0

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दोपहर बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से भीषण आग लगी है। जिसमे गर्मी की वजह से काबू पाना मुश्किल हो गया है। यह घटना भारत माता चौक की है। जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़िया मौके पर मौजूद है ।

रायपुर भारत माता चौक

कैसे लगी आग ?

बता दें कि यह आग गुढ़ियारी के बिजली विभाग में अचानक शार्ट सर्किट होने से लगी है । वहीं आसपास के ट्रांसफार्मर में भी छोटे – छोटे ब्लास्ट हो ही रहे है। साथ ही केमिकल होने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है । यह आग डेढ़ एकड़ में फ़ैल चुकी है । जहां करीबी प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर उपस्थित हुए ।

आग इतनी भयावह रूप ले लिया है कि आसपास के एरिया में धुंए की वजह से साँस लेना मुश्किल हो गया है । आग  बुझाने की जद्दोजहद लगातार जारी है । केमिकल वाली चीजे वंहा से हटाई जा रही है । जिसके वजह से यातायात पर जाम लगा दिए गये है । जिसमे किसी भी प्रकार से जनहानि नही हुई है। किसी के साथ कोई दुर्घटना नही हुई । साथ ही आसपास की चीजे जो हानि पंहुचाने वाली हो उसको हटा दिया गया है ।


_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े