December 8, 2024

सीजी रोजगार: प्राचार्य, शिक्षक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के साथ और भी पदों पर निकली बम्पर भर्ती, देंखे कितनी मिलेगी सैलरी…

0

छत्तीसगढ़ के जिला रोजगार एंव स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर द्वारा 79 रिक्त पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 जुलाई 2022 को होने जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी कि दो संस्था ओपीजेसीसी पूंजीपथरा जिंदल एजुकेशन वेल्फेयर सोसायटी रायगढ़ से 60 पद, एवं वृन्दावन पब्लिक स्कूल, लुडेग कोतबा, बागबहार, पण्डरीपानी जशपुर से कुल 19 पदों हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है।

Read More:-छत्तीसगढ़ मौसम: प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जारी किया गया अलर्ट…

उन्होंने बताया कि ओपीजेसीसी पूंजीपथरा जिंदल एजुकेशन वेल्फेयर सोसायटी रायगढ से वेल्डर के 60 पद पर भर्ती हेतु योग्यता 8वीं पास एवं सैलरी 8500 से 15000 तक रखी गई है। इसी के साथ ही जशपुर जिले के वृन्दावन पब्लिक स्कूल लुडेग कोतबा, बागबहार, पण्डरीपानी में प्राचार्य के 3 पद, समाजशास्त्र शिक्षक के 2 पद, अंग्रेजी शिक्षक के 3 पद, गणित शिक्षक के 2 पद, विज्ञान शिक्षक के 2 पद, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के 1 पद, प्री प्रायमरी वर्ग के 4 पद एवं संगीत या नृत्य के 2 पद पर भर्ती हेतु वेतनमान 6 हजार से 10 हजार रुपए प्रति माह रखा गया है।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को प्रातः 11 बजे समस्त मूल दस्तावेज के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में हिस्सा ले सकते है।


Read More:-हरेली त्यौहार की खास तैयारी: छत्तीसगढ़ सरकार ने हरेली त्योहार के लिए आयोजित किया गेड़ी दौड़, भौंरा, फुगड़ी प्रतियोगिताएं…

 


 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े