September 16, 2024

कैंपस टू कॉरपोरेट’ में विद्यार्थियों ने जाना इंटरव्यू एटिकेट्स के साथ कैंपस सेलेक्शन का तरीका…

0

 

सागर । श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी सागर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट द्वारा कैंपस टू कॉरपोरेट विषय पर तीन दिवसीय  कार्यशाला का आयोजन किया गया।


शुभारंभ परम पूज्य संत शिरोमणि  श्री रविशंकर महाराज श्री, कैंपस डायरेक्टर मुकेश शर्मा , मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र कुमार  पांडेय , फार्मेसी प्राचार्या डॉ मिताली , एजुकेशन प्राचार्या डॉ सीमा सिंह व

रावतपुरा सिटी मुख्यालय  से आए मोटिवेशनल स्पीकर ओम प्रकाश त्रिपाठी , सुधीर साहू व राकेश यादव  ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से किया।

मोटिवेशनल स्पीकर ओम प्रकाश त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को कम्युनिकेशन के महत्व को समझाते हुए कहा कि जब छात्रों का कैंपस सेलेक्शन होता है तब 60 प्रतिशत सेलेक्शन केवल एक ही प्रश्न पर निर्भर करता है कि छात्र अपने बारे में किस तरह से प्रस्तुत करता है।

कहा कि आप दूसरों की नकल मत करिए बल्कि उनसे जानकारी प्राप्त करिए और अपने व्यक्तित्व में सही रूप से निखार लाइए। टेक्निकल स्पीकर सुधीर साहू ने एडवरटाइजिंग व ब्रांडिंग के बारे में छात्रों को प्रमुख जानकारी दी।

उपाध्यक्ष , श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट डॉ जे के उपाध्याय ने सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाये दीं।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *