कैंपस टू कॉरपोरेट’ में विद्यार्थियों ने जाना इंटरव्यू एटिकेट्स के साथ कैंपस सेलेक्शन का तरीका…
जबलपुर । श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी जबलपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट द्वारा कैंपस टू कॉरपोरेट विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
शुभारंभ ग्रुप डायरेक्टर डॉ सतीश सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ आर के वर्मा , फार्मेसी प्राचार्या डॉ नीलेश द्विवेदी , व रावतपुरा सिटी मुख्यालय से आए मोटिवेशनल स्पीकर ओम प्रकाश त्रिपाठी , सुधीर साहू व राकेश यादव ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से किया।
मोटिवेशनल स्पीकर ओम प्रकाश त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को कम्युनिकेशन के महत्व को समझाते हुए कहा कि जब छात्रों का कैंपस सेलेक्शन होता है
तब 60 प्रतिशत सेलेक्शन केवल एक ही प्रश्न पर निर्भर करता है कि छात्र अपने बारे में किस तरह से प्रस्तुत करता है।
कहा कि आप दूसरों की नकल मत करिए बल्कि उनसे जानकारी प्राप्त करिए और अपने व्यक्तित्व में सही रूप से निखार लाइए।
टेक्निकल स्पीकर सुधीर साहू ने एडवरटाइजिंग व ब्रांडिंग के बारे में छात्रों को प्रमुख जानकारी दी।
उपाध्यक्ष , श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट डॉ जे के उपाध्याय ने सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाये दीं।