April 30, 2025

कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित: भेड़ाघाट स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से मोजोकेयर कंपनी का कैंपस प्लेसमेंट…

0
018a7dad-141b-4f40-b65b-88f4327974fd

एस आर आई  टाइम्स न्यूज, जबलपुर : भेड़ाघाट स्थित  श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग की ओर से मोजोकेयर कंपनी का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के राज्य के विभिन्न फार्मेसी श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी सागर , श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी चित्रकूट संस्थान के फार्मेसी के छात्रों ने साक्षात्कार दिया। कंपनी ने 13 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया


जिनमे अमन कुमार गुप्ता , आनंद अहिरवार , अमन गुप्ता , परिहार प्रगति स्वालेह खातून , दीक्षा पटेल , प्रियंका डेहरिया , शिवानी सेन , आरती उइके , शिवानी पटेल , त्रिवेदी प्रिया , कुलदीप पटेल व आशीष श्रीवास के नाम शामिल है।

संस्थान के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी उक्त कंपनियों की ओर से अच्छे पैकेज पर ज्यादा से ज्यादा छात्राओं की चयन की उम्मीद है।

संस्थानों के  ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी दिलेन्द्र, मनीषा और दीपक  ने बताया कि इस वर्ष भी संस्थान की छात्राओं के 100 प्रतिशत चयन हेतु उचित प्रयास किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी , प्राचार्य , लेक्चरर व  एडमिन स्टफ ने भरपूर सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े