Air Force : भारतीय वायुसेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर…
भारतीय वायुसेना द्वारा वायु सैनिक समूह वाई (गैर तकनीकी) मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड में प्रवेश के लिए 28 मार्च व 3 अप्रैल 2024 तक लाल परेड ग्राऊंड भोपाल (M.P) में भर्ती रैली आयोजित जाएगी | इस संबंध में उम्मीदवार विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.airmenselection.cdac.in देख सकते है |