June 13, 2025

“आरोहण-2024” राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव का केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के करकमलो से हुआ शुभारंभ….

0
WhatsApp Image 2024-01-29 at 4.12.53 AM

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में सात दिवसीय राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव “आरोहण” का शुभारंभ हुआ | जिसका शुभारंभ आज दोपहर 02 बजे मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का स्वागत एन.सी.सी कैडेट की आगवानी में हुआ । साथ ही उद्घाटन समारोह का प्रारंभ भारतीय सांस्कृतिक परम्परा के अनुरूप दीप प्रज्जवलन एवं राज्य गीत गायन के साथ-साथ बृजमोहन अग्रवाल द्वारा आरोहण मशाल ज्योति प्रज्जवलन से किया । इस प्रकार मुख्य अतिथि ने सभी को ‘’मै को हम बनायेंगे, हम नया भारत बनायेंगे’’ का भी शपथ दिलाया | मुख्य अतिथि द्वारा गुब्बारों को आकाश में छोड़कर आरोहण-2024 के आरंभ की घोषणा की गई | जिससे सम्पूर्ण मैदान संगीत और नृत्य से अर्जित हो उठा | मुख्य अतिथि स्वयं खेल प्रेमी युवामन हैं और उन्होंने स्वयं तीरंदाजी, वॉलीबाल, बास्केटबॉल खेलकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया |


कार्यक्रम प्रारंभ एनसीसी के बच्चो ने मार्च पास करके किया, जिसके बाद में मैदान में उपस्थित सभी छात्र-छात्रों साथ ही सभी शिक्षको ने एक स्वर में राजकीय गीत के साथ  हुआ और उसके बाद में विश्व विद्यालय के प्रो.चांसलर हर्ष गौतम ने अपने भाषण  के साथ बच्चो का उत्साह बढ़ाया | कार्यक्रम में फ़्लैश माब नृत्य से सम्पूर्ण खेल मैदान में उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं शिक्षकों ने सामूहिकता में नृत्य किया |इस समय ऐसा लग रहा था कि आरोहण-2024 के शुभारम्भ के सातो रंग पूरे खेल मैदान में फ़ैल कर शोभायमान कर रहे है | तत्पश्चात देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को विद्यार्थियों द्वारा नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत दी गई जिसमे पूरा खेल मैदान अलग-अलग हिस्सों में नृत्यमान रहा |

प्रथम दिन तीरंदाजी प्रतिस्पर्धा का हुआ आयोजन

आरोहण के प्रथम दिन तीरंदाजी प्रतिस्पर्धा में 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमे अंडर 19 में 20 गर्ल्स एवं 30 बॉयज ने प्रतिस्पर्धा की तथा इसके साथ-साथ अंडर-19 के ऊपर प्रतिभागियों में से 22 गर्ल्स एवं 28 बॉयज ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | प्रतिभागियों के पंजीयन में लगभग 4 हजार से अधिक विद्यार्थियो ने रुचि दिखाई है एवं युवाओ को अवसर देने हेतु पंजीयन निरंतर हो रहा है जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकें | श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस.के. सिंह एवं कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंटकर सभी को आरोहण-2024 के आरम्भ की शुभकामनायें दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े