एस आर यू में अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा ‘यूनियन बजट 2024-25 एंड इंडियन इकॉनमी’ पर विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन…
SRU : कला संकाय के अंतर्गत अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा एक्स्ट्रामुरल लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में प्रो. आर.के. ब्रह्मे ने केंद्रीय बजट 2024-25 की बारीकियों का गहन विश्लेषण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एस.के. सिंह, कला संकायाध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार पाण्डेय और मुख्य अतिथि प्रो. आर.के. ब्रह्मे ने परम्परागत तरीके से दीप प्रज्वलन कर किया।
तत्पश्चात कुलपति प्रो. एस.के. सिंह ने यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक परंपरा और एक्स्ट्रामुरल लेक्चर सीरीज की उपयोगिता बताते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को बजट की बारीकियों का ज्ञान होना चाहिए। यह सौभग्य की बात है कि प्रो. ब्रह्मे जैसे विशेषज्ञ के माध्यम से आप बजट के महत्वपूर्ण बिंदुओं को जान सकते हैं।
हमारे टैक्स का राष्ट्र के निर्माण में कैसे उपयोग किया जाता है
कला संकायाध्यक्ष प्रो. मनीष कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कला संकाय अपने विद्यार्थियों को विषयान्तर्गत अध्ययन के साथ ही सम – समायिक विषयों से अवगत कराने के लिए कटिबद्ध है और यह विशेष व्याख्यान इसी कड़ी में किया गया एक प्रयास है।
प्रो. आर.के. ब्रह्मे ने बजट का विश्लेषण करते हुए विद्यार्थियों को बतलाया कि इस बजट में विद्यार्थियों के लिए विशेष इंटर्नशिप का प्रावधान है और बिना बजट के उपबंधों को जाने आप यह नहीं समझ सकते कि सरकार को क्या करना चाहिए और क्या नहीं ? साथ ही आप नहीं जान सकते कि हमारे टैक्स का राष्ट्र के निर्माण में कैसे उपयोग किया जा रहा है।
अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा भारती ने धन्यवाद ज्ञापित किया और डॉ. अर्चना तुपट ने मंच का संञ्चालन किया। इस अवसर पर कला संकाय, विधि विभाग, वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय और शिक्षा संकाय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।