जबलपुर में Allied Health Science विषय पर सेमिनार का हुआ आयोजन…
जबलपुर। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन जबलपुर में Allied Health Science विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में सरकारी MGM कॉलेज व MPMSU, इंदौर म.प्र. के प्राचार्य व डीन डॉ. रामहरी मीना उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीकों के उपयोग और शोध की संभावनाओं पर की चर्चा
इस सेमिनार का शुभारम्भ Allied Health Science के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत व्याख्यान देकर किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में Allied Health Science के महत्व, आधुनिक तकनीकों के उपयोग के साथ ही इस क्षेत्र में शोध की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में करियर बनाने के अवसरों और चुनौतियों के बारे में भी जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों का ज्ञानवर्धन किया और उनके सवालों का उत्तर दिया।
समर्पण और मेहनत की है आवश्यकता
इस अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, जबलपुर के डायरेक्टर डॉ. पी. कुमार, समन्वयक – मानव संसाधन प्रबंधन मप्र उप्र / मुख्य प्रशासनिक अधिकारी , फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ. नीलेश द्विवेदी एवं शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई। सेमिनार में डॉ. मीना ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि Allied Health Science एक उभरता हुआ क्षेत्र है जिसमें बहुत संभावनाएँ हैं और इसमें करियर बनाने के लिए समर्पण और मेहनत की आवश्यकता है।
इसी क्रम में श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, जबलपुर के निदेशक ने डॉ. रामहरी मीना का धन्यवाद करते हुये स्मृति चिह्न भेंट किया और इस प्रकार के शैक्षिक और प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहने का वादा किया। उन्होंने कहा कि इस सेमिनार के माध्यम से छात्रों को Allied Health Science के क्षेत्र में गहन जानकारी प्राप्त हुई और उन्हें इस क्षेत्र में नई दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरणा मिली।