‘’चलो मिलकर एक नये सफ़र की शुरुआत, अपने सपनों को नई उड़ान देते हैं’’ की तर्ज पर किया गया फ़्रेशर पार्टी का आयोजन…
जबलपुर। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, जबलपुर में फार्मेसी कॉलेज में फ़्रेशर पार्टी सत्र 23-24 के परिप्रेक्ष्य में बी फार्मा (4th सेमेस्टर) के सीनियर छात्रों द्वारा नये छात्रों (2nd सेमेस्टर) को स्वागत करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शालीनता एवं उत्साह से सभी मुख्य अतिथियों, अपने अनुभवी शिक्षकों का स्वागत कर नृत्य, गायन, व्यावस्थित मंच संचालन आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन अनुशासन व शालीनता के साथ किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुवात परम्परानुसार विद्यादायिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके, कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों व शिक्षकों का स्वागत व गीत गायन द्वारा किया गया । जिसमें अंचल बर्मन को एकल गायन एवं नृत्य हेतु मिस फ्रेशर तथा शिवांग सराठे को सुंदर प्रस्तुति हेतु मिस्टर फ़्रेशर का चुनाव कर पुरस्कृत किया गया। यह उल्लेखनीय है, कि सभी प्रतिभागियों की बहुमुखी प्रतिभा के प्रत्यक्ष दृष्टिकोण से चुनाव कठिन था।
पर्यावरण की रक्षा की दृष्टि से दिया गया उपहार में स्मृति चिन्ह
इसी क्रम में, ‘’चलो मिलकर एक नये सफ़र की शुरुआत, अपने सपनों को नई उड़ान देते हैं’’ कि तर्ज पर सीनियर छात्रों द्वारा स्वयं हेतु उन्नत शिक्षा, अनुशासन एवं नव आगंतुक छात्रों हेतु सहयोग एवं उचित मार्गदर्शन के कृत संकल्प के साथ आगे बढ़ते हुए पर्यावरण की रक्षा की दृष्टि से एक स्मृति चिन्ह के रूप में सभी छात्रों को घर पर लगाने हेतु पौधे तथा अन्य उपहार दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका में कैंपस निदेशक डॉ. पी कुमार, फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ.नीलेश कुमार द्विवेदी, सीएओ अमित जुनानकर व असिस्टेंट प्रोफेसर चंचला हल्दकार सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ सहित ग़रिमामय उपस्थित दर्ज कर फार्मासिस्ट पेशे के अवसरों और समाज हेतु सेवाओ के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर सभी छात्रों का अभिवादन व मार्गदर्शन करते हुए इस समारोह को विराम दिया गया।
फोटो गैलरी