January 18, 2025

स्वयं एवं समाज के लिए योग’ की थीम पर मनाया गया योग दिवस…

0

बिलासपुर। बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की विषयवस्तु ‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’ को अंगीकार करते हुए छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया। योग एक परिवर्तनकारी अभ्यास है, जो मन और शरीर के सामंजस्य, विचार और क्रिया के बीच संतुलन तथा संयम और पूर्णता की एकता का प्रतिनिधित्व करता है।

योग के माध्यम से धन का अपव्यय किये बिना उत्तम शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की प्रप्ति की जा सकती है। योग के माध्यम से स्वयं के साथ-साथ समाज में भी सकारात्मक वैचारिक परिवर्तन लाया जा सकता है। इस अवसर पर संस्था प्रमुख अंशुल मुदलियार, प्राचार्या वीणा चौहान एवं सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए भी प्रेरित किया गया । जिसके लिए संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय ने शुभकामनाये ज्ञापित किये ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े