श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट चित्रकूट, में मनाया गया 10वाँ विश्व योग दिवस…

चित्रकूट। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन चित्रकूट में 10 वें विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान के सभी इकाईयों द्वारा योग दिवस की शुरूआत करते हुए श्याम सुन्दर शर्मा, वेदाचार्य रावतपुरा सरकार संस्कृत उ0मा0
विद्यालय द्वारा स्वस्तिवाचन से शुभारम्भ किया गया।



अलग – अलग योग क्रियाओ के साथ किया शुभारम्भ
सभी विभाग प्रमुखों, अध्यापकों व छात्रों द्वारा प्राणायाम, सुखासन, शवासन, बज्रासन, पद्मासन, अर्धसिद्धासन, भ्रामरी, सूर्य नमस्कार, भ्र्स्तिका इत्यादि योग क्रियाएँ योगाध्यापक दीपराज सिंह व मनीष शर्मा द्वारा सामूहिक रूप से कराई गईं।
संस्था के निदेशक महोदय रामपाल कौरव द्वारा विश्व योग दिवस 2024 की थीम ‘‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’’ का वर्णन किया गया एवं सभी को अपने स्वास्थ्य एवं समाज के प्रति सजग रहने हेतु संकल्पित कराया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम का समापन करते हुए संस्था के प्रशासनिक अधिकारी महोदय अरविन्द खरे द्वारा संस्था के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।









