September 16, 2024

जोन स्तरीय 51 वीं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…

0

रायगढ़। शासकीय हाई स्कूल चांदमारी में 11मार्च को जिला शिक्षा अधिकारी जिला रायगढ़ बी.बाखला सहायक संचालक शिक्षा के स्वर्णकार के निर्देशन में 51 वीं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का जोन स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें रायगढ़ व सारंगढ़ जिला के विभिन्न स्कूलों से जिला स्तर से चयनित हुए विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया ।

निर्णायक टीम का गठन

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व सहायक संचालक शिक्षा के स्वर्णकार सेजेस घरघोड़ा के प्राचार्य संजय पंडा, जिला नोडल अधिकारी दीप्ति अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत की गई । विभिन्न विधाओं का आकलन करने के लिए निर्णायक टीम का गठन किया गया । जिसमें  डॉक्टर मनीषा त्रिपाठी, बीर सिंह, श्यामा पटेल, चंद्र कुमार पटेल, इरियल टोप्पो, लक्ष्मी गोंड, प्रकाश पंडा ने निर्णायक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । राज्य स्तर के लिए विभिन्न स्कूलों के मॉडल चयन किए गए ।

यह विद्यार्थी हुए चयनित

शासकीय कन्या सारंगढ़, सेजेस कोतरा, हायर सेकेंडरी स्कूल हरदी, हायर सेकेंडरी स्कूल गेरवानी, सेजेस घरघोड़ा, सेजेस सारंगढ़, हाई स्कूल चंदमारी, विज्ञान नाटिका में शासकीय हाई स्कूल चांदमारी, विज्ञान सेमिनार में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ प्रश्न मंच में सेजेस घरघोड़ा कन्या शाला सारंगढ़ के विद्यार्थियों का चयन हुआ । टीएलएम में शिक्षक मुकेश मेहेर माध्यमिक शाला चांदमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मनीषा त्रिपाठी व आभार प्रदर्शन अर्चना स्वर्णकार के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हेड मास्टर प्रेमलता चंदेल, नंदकुमार पटेल, भरतलाल नामदेव, पुनीराम चौहान, सरोज वाला मिश्रा, कपूर कांति भगत व पूरे मिडिल व हाई स्कूल चांदमारी के सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।


_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *