विश्व पर्यावरण दिवस पर परम पूज्य महराज श्री रवि शंकर महराज ने किया वृक्षारोपण”

सागर। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस, सागर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर परम पूज्य महराज श्री रवि शंकर महराज जी के करकमलों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस सामूहिक पहल ने न केवल संस्थान परिसर को हरियाली की दिशा में अग्रसर किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण हेतु व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों के महत्व को भी रेखांकित किया। महराज श्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहने, प्रदूषण नियंत्रण में सहयोग करने तथा हरित वातावरण के निर्माण में भागीदारी निभाने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा, “प्रकृति हमारी जीवनदायिनी है और उसका संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।”
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल वृक्षारोपण करना था, बल्कि पर्यावरणीय जागरूकता फैलाना और युवाओं को प्रकृति के प्रति सजग बनाना भी रहा। इस आयोजन ने भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, हरा-भरा और संतुलित पर्यावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।