विष्णुदेव साय : चौथे मुख्यमंत्री के रूप में विष्णुदेव साय और दो डिप्टी सीएम ने लिया शपथ…
विधानसभा चुनाव में भाजपा को आदिवासी क्षेत्रों में अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली है । बता दे कि रविवार को रायपुर में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगाई गयी । वह प्रदेश के पहले निर्विवादित आदिवासी सीएम है । राजनीति में साय की बहुत साफ सुथरी छवि और लम्बी राजनीतिक खेलने वाले बड़े आदिवासी चेहरे के रूप में सामने आई है । भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत में सरगुजा और बस्तर संभागो में अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।उन्होंने राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में सरगुजा संभाग के कुनकुरी विधानसभा सीट से जीत हासिल की ।
पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज नेता रहे शामिल
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में किया गया । कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद रहे । शपथ ग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने भी शिरकत की । शपथ ग्रहण को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए ।
समारोह में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे यह पहला मौका है जब राज्य में मुख्यमंत्री को सहयोग करने के लिए दो उप मुख्यमंत्री बनाये गये है । राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने साइंस कॉलेज मैदान में एक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान साय और दोनों उपमुख्यमंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।