October 10, 2024

आरआरबी एनटीपीसी में निकलीं 11000 पदों के लिए वेकेंसी, अंतिम तिथि से पहले जल्दी कर ले आवेदन…

0

नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी पाने वालों के लिए बंपर भर्ती निकाली गयी है। आरआरबी एनटीपीसी में इंटर मीडिएट से ग्रेजुएट के लिए  आवेदन 14 सितंबर से शुरू हो चुका है। इसके जरिए 1558 रिक्त पदों पर भर्तियां होंगी। जिसमें ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 वैकेंसी है। जबकि इंटरमीडिएट लेवल की 3,445 वैकेंसी है। रेलवे की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन rrbapply.gov.in पर जाकर कर सकते है।

कौन – कौन से पद है ?

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2024 के तहत गुड्स ट्रेन मैनेजर, चीफ कॉमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती होगी। जबकि आरआरबी एनटीपीसी इंटर लेवल के तहत जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पदों पर भर्तियां होंगी।


क्या रहेगा पे स्केल ?

आरआरबी एनटीपीसी 2024 के माध्यम से रेलवे में भर्ती होने के बाद लाखों का सैलरी पैकेज, रहने के लिए क्वॉर्टर और ट्रेन पास जैसी तमाम सुविधाएं मिलती हैं। आरआरबी एनटीपी ग्रेजुएट लेवल और इंटर लेवल का पे स्केल और बेसिक सैलरी कितना रहेगा?

  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 19900 रुपये
  • अकाउंट़्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए 19900 रुपये
  • ट्रेन क्लर्क टाइपिस्ट के लिए 19900 रुपये
  • कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क टाइपिस्ट के लिए 21700 रुपये

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल पोस्ट की बेसिक सैलरी

  • गुड्स ट्रेन मैनेजर टाइपिस्ट के लिए 29200
  • चीफ कॉमर्शियल कम सुपरवाइजर टाइपिस्ट के लिए 35400
  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट टाइपिस्ट के लिए 29200
  • जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट टाइपिस्ट के लिए 29200
  • स्टेशन मास्टर टाइपिस्ट के लिए 35400

अंतिम तिथि

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। जिसके लिए परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि भी 13 अक्टूबर, 2024 साथ ही सुधार या संशोधित फॉर्म की तिथि 16–25 अक्टूबर तक रखी गयी है।

फीस भुगतान

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 500/-
एससी/एसटी/पीएच: 250/-
सभी श्रेणी की महिला: 250/-

स्टेज I परीक्षा में शामिल होने के बाद

यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस शुल्क रिफंड: 400/-
एससी/एसटी/पीएच/महिला रिफंड: 250/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े