यूजीसी नेट परीक्षा की परीक्षा 21 अगस्त से, एनटीए की वेबसाइट पर देखें पूरी जानकारी…
UGC NET: नैशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की ओर से जून 2024 एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसलिए एग्जाम अब 21 अगस्त से शुरू होकर 4 सितंबर तक चलेंगे। इसके पहले 18 जून 2024 को जो एग्जाम हुआ, उसमे गड़बड़ी की आशंका के चलते कैंसल कर दिया गया था। नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को पब्लिक नोटिस जारी कर एग्जाम की नई तारीखों के बारे में बताया है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार एग्जाम सेंटर कौन से शहर में होगा, इसकी जानकारी एग्जाम से दस दिन पहले यानी 11 अगस्त तक एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के जरिए दी जाएगी। 18 जून की परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में हुई थी जिसको लेकर विवाद होने के बाद में यह सीबीटी मोड में आयोजित करवाई होगी।
इस बार केवल सीबीटी मोड में 83 विषयों के लिए होगी परीक्षा
यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए यह परीक्षा होती है। देश की यूनिवर्सिटीज और हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स में पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर दाखिला होता है। यह परीक्षा 83 विषयों के लिए होगी। एनटीए ने एग्जाम का सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल वेबसाइट पर जारी किया है और कौन से विषय की परीक्षा कब होगी, इसकी जानकारी दी गई है। 21 अगस्त से होने वाले यूजीसी नेट एग्जाम 2024 केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी मोड में ही होंगे।
पहली शिफ्ट जो 21 अगस्त को होने वाली है उसमें इंग्लिश, जापानी लैंग्वेज, परफॉर्मिंग आर्ट, डांस, ड्रामा, थियेटर, इलेक्ट्रॉनिक साइंस का एग्जाम होगा।इसके बाद इसी दिन दूसरी शिफ्ट में इंग्लिश, डोगरी भाषा, स्पेनिश, रशियन, पर्शियन समेत दूसरे विषयों का एग्जाम होगा। इसी तरह से 22, 23, 26, 28, 29, 30 अगस्त को अलग-अलग विषयों के एग्जाम होंगे। 2, 3 और 4 सितंबर को भी एग्जाम की डेट्स तय की गई हैं।
क्यों कैंसल हुई थी यूजीसी नेट परीक्षा
यूजीसी को गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई से परीक्षा के संबंध में कुछ इनपुट प्राप्त हुए। इन इनपुट्स से प्रथम दृष्टया परीक्षा में कुछ गड़बड़ी के संकेत मिल रहे थे, जिसके बाद परीक्षा कैंसल कर दी गई और नए सिरे से परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया गया था। अब परीक्षा की नई डेट्स घोषित कर दी गई हैं।
18 जून को हुई परीक्षा ओएमआर मोड में हुई थी। पिछले कई सालों से यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी मोड में हो रही थी। जून की परीक्षा के लिए 11.21 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और 9.05 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन कर उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते है ।