September 16, 2024

UGC NET 2024 : यूजीसी नेट की परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव,जाने क्या है वजह?…

0

रायपुर। यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के साथ टकराव से बचने के लिए यूजीसी नेट की होने वाली परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया है। यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने यह घोषणा करते हुए बताया कि पहले यूजीसी नेट की परीक्षा 16 जून को निर्धारित की गयी थी। जिसको बदलाव करके  18 जून कर दिया गया है। यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के साथ टकराव से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है।

यूजीसी – नेट भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति’, ‘सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश’ और ‘केवल पीएचडी में प्रवेश’ के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है।


क्या है वजह?

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी और यूजीसी ने यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ परीक्षा के टकराव के बारे में उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून से 18 जून को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। NTA एक ही दिन में पूरे भारत में OMR मोड में परीक्षा आयोजित कराएगा। NTA की ओर से जल्द ही इससे जुड़ी औपचारिक अधिसूचना जारी करेगा।

यूजीसी नेट जल्दी करे अप्लाई

यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, इच्छुक कैंडिडेट्स यूजीसी नेट जून 2024 के लिए 10 मई तक आवेदन जमा कर सकते हैं। फीस भुगतान करने की तारीख 11 मई से 12 मई है। अगर किसी ने एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती कर दी है तो उनके लिए 13 मई से लेकर 15 मई तक के लिए करेक्शन विंडो  खुली रहेगी। फिलहाल, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *