फार्मेसी के प्राचार्य ने बताया की गिलोय एवं आंवला द्वारा मुंह के कैंसर का इलाज अब संभव….
चित्रकूट। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. रविकांत गुप्ता ने बताया की अब मुँह के कैंसर का इलाज संभव है जिसमें गिलोय और आंवला शामिल है। आज के समय में कैंसर एक बहुत बड़ी बीमारी है जिससे हर दूसरा इंसान ग्रसित है। कैंसर जैसी बीमारी का इलाज इतना महंगा है की हर इंसान उसका खर्च वहन नहीं कर सकता।
ऐसे में प्राचार्य डॉ. रविकांत गुप्ता ने मुँह के कैंसर की रोकथाम का तरीका बताया कि कैसे गिलोय और आंवले से मुँह के कैंसर का बचाव किया जा सकता है?
जैसा कि फार्मेसी प्राचार्य डॉ. रविकांत गुप्ता बताया ने गया कि अब आंवला एवं गिलोय द्वारा मुंह के कैंसर की रोकथाम की जा सकेगी, जिसका प्रकाशन पेटेंट कार्यालय द्वारा दिनांक 9 दिसंबर 2022 को
Title : STIMULATION OF IMMUNE SYSTEM FOR PROPHYLAXIS AND TREATMENT OF ORAL CANCER USING EMBLICA OFFICINALIS AND TINOSPORA CORDIFOLIA
देते हुए किया गया है।
Read More :- श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी में आयोजित हुआ दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव….