June 13, 2025

SRS : नवा रायपुर में हुआ हवन-पूजन, सभी स्टाफ ने मिलकर किया गणेश विसर्जन….

0
WhatsApp Image 2022-09-09 at 5.17.53 PM

नया रायपुर | श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूसन के  नवा रायपुर संस्थान में  महाराज श्री के आशीर्वाद से और श्री रावतपुरा लोक कल्याण  ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ जे.के. उपाध्याय के मार्गदर्शन में आज गणेश जी का विधि विधान से हवन पूजन किया गया. इस मौके पर सभी स्टाफ और परिसर में स्टूडेंट्स मौजूद  रहे. सभी ने मिलकर गणेश जी की आरती की. आरती के बाद “गणपति बाप्पामोरया अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारे के साथ मूर्ति विसर्जित किया गया.resistration open 2022-23


Read More :- श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के हेड ऑफिस में मंत्रोच्चार  से पूजे गये गणपति, स्टाफ ने किया गणेश विसर्जन…


आरती के बाद  कैंपस के सभी स्टाफ, छात्र-छात्राएं और  हॉस्पिटल में कार्यरत सभी श्रमिकों में भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया । प्रसाद वितरण के बाद सभी स्टाफ एवं छात्र -छात्राओं ने गणेश प्रतिमा का विसर्जन धूम-धाम से किया


श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय ने नवा रायपुर डायरेक्टर, सभी स्टाफ, छात्र-छात्राओं  और  हॉस्पिटल में कार्यरत सभी कर्मचरियों  के साथ नर्सिंग कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स को गणपति पूजन की विशेष शुभकामनाये देते हुए सभी के लिए मंगल कामना की …


Read More :- ‘स्टार प्लेयर’ नीरज चोपड़ा डायमंड लीग जितने वाले पहले भारतीय, रचा एक और इतिहास…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े