SRI: मदर टेरेसा कालेज ऑफ नर्सिंग में फेयरवेल पार्टी में मची धूम…

कुम्हारी | मदर टेरेसा कालेज ऑफ नर्सिंग में फ्रेशर पार्टी के साथ साथ विदाई पार्टी “हौसलों की उड़ान” कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस आयोजन में कुम्हारी कैंपस् डायरेक्टर डॉ प्रीति गुरनानी और फार्मेसी प्राचार्या डॉ. अलंकार श्रीवास्तव मौजूद रहे |
कैंपस् डायरेक्टर प्रीति गुरनानी ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं से कहा “कॉलेज पढ़ाई पूरी करने के बाद जीवन का असली इंतिहान शुरू होता है। यहां हर दिन परीक्षा के दौर से गुजरना होता है और पास होने के लिए हर दिन संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर अपने पैरों पर खड़े होने की बात कही।“
वहीँ नर्सिंग प्राचार्या डी. चेन्नम्मा भास्कर ने समस्त छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मेहनत के साथ पढ़ाई करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि “लगन के साथ पढ़ाई करने पर ही कामयाबी मिलेगी। प्राचार्या डी. चेन्नम्मा भास्कर ने सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी।“
छात्रों ने नृत्य एवं संगीत की आकर्षक प्रस्तुति दी और अलग-अलग काटेगोरिएस जैसे स्टुडेंट ऑफ द इयर पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति पुरस्कार, सौम्यता पुरस्कार, मिस फ्रेसर, मिस्टर फ्रेसर, मिस फेयरवेल, मिस्टर फेयरवेल टैग B.Sc और M.Sc छात्रों को दिया गया.
श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ जे. के. उपाध्याय ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।