श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट, रायपुर और मिटकॉन कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड, पुणे के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर…

कुम्हरी |श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, कुम्हारी कैंपस, दुर्ग में आयोजित एक समारोह में श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट, रायपुर 10 जनवरी 2025 को मिटकॉन कंसल्टेंसी एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड, पुणे के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी क्लीनिकल रिसर्च के क्षेत्र में नवाचार और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।
इस समझौते का उद्देश्य क्लीनिकल रिसर्च गतिविधियों को बढ़ावा देना, छात्रों और पेशेवरों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करना, और ट्रस्ट के संस्थानों में रिसर्च इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है। मिटकॉन, जो कंसल्टेंसी और इंजीनियरिंग सेवाओं के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम है और हेल्थकेयर तथा क्लीनिकल रिसर्च में विशेषज्ञता रखता है, इस सहयोग में अपनी तकनीकी विशेषज्ञता, उद्योग अंतर्दृष्टि और प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रदान करेगा।
यह समझौता अकादमिक संस्थानों और क्लीनिकल रिसर्च उद्योग के बीच एक सहयोगात्मक मंच स्थापित करेगा, जो छात्रों को प्रारंभिक स्तर पर क्लीनिकल रिसर्च (CR) का अनुभव प्रदान करेगा। यह न केवल छात्रों को आवश्यक कौशल विकसित करने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें उद्योग की गहरी समझ और करियर के नए रास्तों की खोज के अवसर भी प्रदान करेगा।
इस साझेदारी के तहत फार्मास्युटिकल साइंसेज, केमिकल साइंसेज और लाइफ साइंसेज जैसे क्षेत्रों में शिक्षा, अनुसंधान और विकास (R&D), प्रशिक्षण, प्लेसमेंट और अकादमिक व पेशेवर विकास को केंद्रित किया जाएगा।
यह सहयोग शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और नवाचार के नए युग की शुरुआत करेगा।