July 9, 2025

श्री रवि शंकर महाप्रभु का प्राकट्य महोत्सव मनाया ….. 400 बिस्तर के अस्पताल का उद्घाटन .. बॉयज हॉस्टल व MSME सेंटर का उद्घाटन…

0
DSC_2938

 

रायपुर : श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय परिसर में श्री रवि शंकर महाप्रभु का श्रद्धालुओं की मौजूदगी में प्राकट्य महोत्सव मनाया गया।  बता दे 5 जुलाई को  प्राकट्य महोत्सव के साथ  श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय का  स्थापना दिवस भी मनाया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः की प्रार्थना के साथ हुई।  महराज श्री ने उदबोधन में कहा सभी को श्रद्धा, आस्था, विस्वास , परिश्रम और प्रयास को अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर  परम पूज्य श्री रवि शंकर महाराज श्री ,विशिष्ट अतिथि  डॉ एन वी रामना राव निदेशक राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान , डॉ बलदेव भाई शर्मा कुलपति कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, डॉ डी पी सिंह फॉर्मरअध्यक्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, डॉ जे के उपाध्याय उपाध्यक्ष श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट, हर्ष गौतम प्रति कुलाधिपति

श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी, डॉ एस के सिंह श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ जे के उपाध्याय के स्वागत अभिभाषण के साथ हुई।  इसके बाद सचिव अतुल तिवारी ने ट्रस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विशिष्ट  अतिथिओं ने महाराज श्री के चरण वंदन कर बताया की

श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट की शिक्षण संस्थाए बाकी संस्थाओ से अलग है, यहाँ पढ़ने वाले छात्र शिक्षा के साथ जीवन मूल्यों के बारे में सीखते है।

इस मौके पर श्री रवि शंकर महाराज श्री ने 400 बिस्तर का अस्पताल श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रेसर्चेस  का उद्घाटन , विश्वविद्यालय के लिए बॉयज हॉस्टल का शिलायन्स व  MSME सेंटर का उद्घाटन भी किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े