April 30, 2025

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल में विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…

0
WhatsApp Image 2023-10-28 at 4.28.25 PM

भंवरमाल (बलरामपुर) . प्राचार्य ज्ञानेंद्र बाजपेई की अध्यक्षता में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवर माल बलरामपुर में शनिवार को विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह प्रतियोगिता कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के बीच हुई। प्रत्येक सदन से विद्यार्थियों ने भाग लिया।


अरविंदो हाउस के वि़द्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे तनीसी केसरी नवी, साक्षी बारा बारहवीं, अभय गुप्ता नवी, हर्षित जायसवाल आठवीं, अच्युत पाठक आठवीं, प्रिंस ठाकुर सातवीं, मान्य गुप्ता छठवीं के नाम शामिल हैं.
प्रतियोगिता को सफल बनाने में अमित जायसवाल, जफर अंजुम, दिवाकर दीक्षित, प्रीति साहा , ज्ञानेश्वर मिश्रा, अमन मिश्रा, उमेश कुशवाहा एवं सुंदर राम की विशेष भूमिका रही।

कक्षा प्रथम से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी करवाया गया. जिसमें बिंदेश्वरी वर्मा, रंजू मेहता, अनुराधा वर्मा, मीना कैवर्त्य, नंदिनी सिंह, संजू कुशवाहा एवं अफसाना खातून सहित अन्य शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

प्राचार्य ज्ञानेन्द्र बाजपेई ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया साथ ही उन्होंने बतलाया कि हवन विज्ञान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों मेंआध्यात्मिक, मानसिक एवं सांस्कृतिक विकास होता है जो कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में दिलीप प्रजापति ने सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े