पीएम इंटर्नशिप की हुई शुरुवात, जिसमें युवाओं को मिलेंगे 5000 रुपये प्रति महीने…
![](https://sritimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-05-at-2.30.33-PM-1024x576.jpeg)
नई दिल्ली। युवाओं में कौशल विकास को बढ़ाने व रोजगार के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए पीएम इंटर्नशिप स्कीम की गुरुवार को शुरुआत की गई। इस योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को 5000 रुपये महीने मिलेंगे। इसके अलावा इंटर्नशिप ‘जॉइन’ करने पर उन्हें एकमुश्त 6000 रुपये भी दिए जांएगे। इस स्कीम की घोषणा बजट में की गई थी। हालांकि अभी इसे पायलट आधार पर शुरू किया गया है। इसमे कैंडिडेट 12 अक्टूबर से अप्लाई कर सकेंगे।
कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री ने कहा कि अभी कंपनियों के लिए पोर्टल www.pminternship.mca.gov.in शुरू कर दिया गया है। कंपनियां अपनी जरूरतों और इंटर्नशिप की पोस्ट की जानकारी 10 अक्टूबर तक साझा करेगी। इसके बाद 12 अक्टूबर से कैंडिडेट के लिए पोर्टल ओपन किया जाएगा। कैंडिडेट 12 से 25 अक्टूबर तक अपनी योग्यता और अन्य जानकारियां अपलोड कर सकेंगे। इसके बाद मिनिस्ट्री शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट की लिस्ट कंपनियों को देगी।
कैसे होगा चयन ?
कैंडिडेट से डिटेल अपलोड करने के बाद 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक कंपनियां सिलेक्शन करेंगी। उसके बाद कैंडिडेट को ऑफर एक्सेप्ट करने के लिए 8 नवंबर से 15 नवंबर तक समय मिलेगा। अगर कैंडिडेट को पहला ऑफर पसंद नहीं आया तो उसे दो और ऑफर दिए जाएंगे, इसके बाद कोई ऑफर नहीं दिया जाएगा। कैंडिडेट अधिकतम 5 अवसरों के लिए अप्लाई करने के लिए मान्य होगा।
यह कंपनियां रहेंगी शामिल
3 अक्टूबर को 111 से अधिक कंपनियों ने 1077 से अधिक ऑफर पायलट के तहत प्लेस किए हैं। इन कंपनियों में एलेंबिक फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस जैसी कंपनियां भी शामिल रहेंगी। फिलहाल महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और उत्तराखंड से कैंडिडेट ने 18000161090 कॉल सेंटर नंबर कॉल करके इंटर्नशिप स्कीम में शामिल होने की इच्छा जताई है।
कब क्या होगा और कैसे?
- 12 अक्टूबर से पोर्टल कैंडिडेट्स सहित सभी लोगों के लिए ओपन कर दिया जाएगा। कैंडिडेट जरूरी पर्सनल इंफॉर्मेशन इस पर अपलोड कर सकेंगे। कैंडिडेट्स को अपने डॉक्युमेंट्स का सेल्फ वेरिफिकेशन करना होगा।
- पायलट के पहले चरण में 12 से 25 अक्टूबर तक कैंडिडेट्स को आवेदन करने का अवसर मिलेगा। वे अधिकतम 5 अवसरों के लिए अप्लाई कर सकेंगे।’
- इसके बाद मंत्रालय की एक टीम स्कीम के तय पैमानों पर कैंडिडेट्स की लिस्ट बनाएगी और वह लिस्ट 26 अक्टूबर को कंपनियों को दी जाएगी।
इसके बाद कंपनियां अपनी जरूरतों के आधार पर 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक कैंडिडेट्स सेलेक्ट करेंगी और फिर उन्हें ऑफर देंगी कि वे उन्हें कहां से इंटर्नशिप करने के इक्छुक रहेंगी। - चुने गए कैंडिडेट्स के पास ऑफर स्वीकार करने के लिए 8 नवंबर से 15 नवंबर तक का समय रहेगा। अगर उन्हें ऑफर पसंद नहीं आया, तो दूसरा और फिर तीसरा ऑफर दिया जाएगा। जरूरी नहीं है कि जिस कंपनी ने पहला ऑफर दिया हो, वही दूसरा और तीसरा ऑफर भी दे। हालांकि किसी भी कैंडिडेट को अधिकतम 3 ऑफर ही दिए जाएंगे।
- इसी के साथ 2 दिसंबर से करीब 1 लाख युवाओं की इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी।’