ओपी चौधरी ने सावित्रीबाई फुले ऑडिटोरियम का किया उद्घाटन …

SRU : श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में छत्तीसगढ़ वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना और आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री ओपी चौधरी ने यूनिवर्सिटी के तीसरे ऑडिटोरियम, सावित्रीबाई फुले ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया। यह ऑडिटोरियम पूर्ण डिजिटल और शैक्षणिक अनुभव को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है इस ऑडिटोरियम में 300 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है और यह अत्याधुनिक ऑडियो विजुअल, केंद्रीकृत एयर कंडीशनिंग और नवीनतम सुविधाओं से सुसज्जित है।
यूनिवर्सिटी के प्रति-कुलाधिपति हर्ष गौतम ने यूनिवर्सिटी के संस्थापक रवि शंकर महाराज श्री को स्मरण करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी उर्जावान, युवा और अद्भुत व्यक्तिव के प्रशासनिक और राजनितिक अनुभवी ओपी चौधरी के आगमन से गौरवान्वित हुई। सावित्रीबाई फुले के नाम से इस ऑडिटोरियम के नामकरण से यूनिवर्सिटी ने भारत की प्रथम शिक्षिका जिन्होंने बालिकाओं की शिक्षा और महिला उत्थान में अग्रणी सुधारवादी सशक्त महिला के रूप में शिक्षा जगत में क्रांति लाईं उन्हें ही नमन करते हुए इस ऑडिटोरियम का नाम सावित्रीबाई फुले ऑडिटोरियम रखा जाना भी गौरव की बात है ।
भारत को यदि विकासशील से विकसित देश बनाना है तो युवा शक्ति को सशक्तबनना होगा
कुलपति प्रो. एस.के सिंह ने यूनिवर्सिटी के तरफ से मंत्री को कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी की स्थापना महाराज श्री द्वारा युवाओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है और महाराज श्री ने ऐसे यूनिवर्सिटी की कल्पना की जो धर्म, ज्ञान, अध्यात्म के साथ- साथ विज्ञान की प्राप्ति छात्रों को हो सके और बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण कर सकें ।
मंत्री ओपी चौधरी विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुए कहा कि, भारत को यदि विकासशील से विकसित देश बनाना है तो युवा शक्ति को सशक्तबनना होगा। अपने जीवन के शिक्षा क्षेत्र , प्रशासनिक और राजनितिक अनुभव को विद्यार्थियों के समक्ष साझा किया और युवाओं को अपने जूनून के साथ सही संकल्प ले कर चलेंगे तो कठिन परिस्थिति में भी आप लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं । विद्यार्थी अपने लक्ष्य से सम्बन्धित शिक्षा प्राप्त कर कौशलवान बने ।
ओपी चौधरी ने यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों से वर्तालाप कर अपने प्रशासनिक जीवन से राजनितिक जीवन में प्रवेश के विषय में बताया कि, अच्छे लोगों का राजिनिती में भाग न लेने से बुरे लोग राजनीति में आ जाते है । शिक्षा से ही मतदाता अच्छे एवं बुरे का फरक कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा करना ही मेरे जीवन का सपना था और समाज के लिए कुछ और भी बेहतर करने के लिए राजनितिक जीवन में अपना कदम बढ़ाया ।
सफलता का आधार है असफलता से सबक लेना आगे बढ़कर सफल होना
स्टूडेंट्स द्वारा मंत्री से अपने अपने प्रश्न पूछे जिनका समाधान मंत्री ने सहजता एवं विस्तार से दिया । एक प्रश्न को मंत्री ने पीएचडी शोध योग्य विषय बताया तो एक प्रश्न पर्यावरण की जागरूकता विषयक भी पाया गंभीर विषयों पर मंत्री ने सहजता से स्टूडेंट्स का मार्ग दर्शन किया । उन्होंने विद्यार्थितों को प्ररेणा देते हुए कहा कि सफलता का आधार है असफलता से सबक लेना आगे बढ़कर सफल होना। यूनिवर्सिटी के इस गौरंवान्वित समय में यूनिवर्सिटी की कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा, डीन एकेडमिक डॉ. आर. आर. एल बिरली, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश तिवारी के साथ- साथ सभी एकेडमिक और नॉन- एकेडमिक स्टाफ उपस्थित रहे।
फोटो गैलरी