October 10, 2024

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के एनएसएस स्वयंसेवकों ने नगर पालिका में चलाया “स्वच्छता पखवाड़ा”…

0

कुम्हारी । श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, कुम्हारी के एनएसएस स्वयंसेवकों ने नगर पालिका, कुम्हारी के साथ “स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। नेता प्रतिपक्ष लोकेश एवं ओमप्रकाश की उपस्थिति में नगर पालिका यूनिसेफ के समन्वयक गाव्रव केशरवानी एवं शरद सिंह अपनी टीम के सदस्यों के साथ। एनएसएस स्वयंसेवक बड़ा तरिया परिसर में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को स्वच्छत्ता का संदेश दिया।

इस आयोजन में विनीता गोटी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, कुम्हारी और , सहायक प्रोफेसर, श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी मौसमी साहू का सफल योगदान रहा।


इस आयोजन के लिए कैंपस डायरेक्टर डॉ प्रीति गुरनानी ने सभी स्वयंसेवको को शुभकामनाएं दिए साथ ही भविष्य में लोक सेवा के ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने के लिए प्रेरित किया ।

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े