फ्रेशर पार्टी में नवीन विद्यार्थियों का हुआ भव्य स्वागत…
SRU: श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के विज्ञान संकाय द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें नए विद्यार्थियों का स्वागत कर उन्हें यूनिवर्सिटी के परिवेश से परिचित कराना और उन्हें अपने नए साथियों के साथ जोड़ना था। विद्यार्थियों ने इस आयोजन में उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।
अनुग्रह और अनुषा बने मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर
आयोजन में मिस अंडर ग्रेजुएट के फ्रेशर का खिताब बीएससी बी ऑप्टोमेट्री की रोशनी कश्यप और मिस्टर फ्रेशर का खिताब बी ऑप्टोमेट्री के प्रफुल्ल ने जीता। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट में मिस फ्रेशर का खिताब अनुषा यादव एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) और मिस्टर फ्रेशर का खिताब पोषण और आहार विज्ञान के अनुग्रह ने जीता। इस अवसर पर विज्ञान संकाय की डीन प्रोफेसर डॉ. अनुभूति कोशले ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सहायक प्राध्यापक डॉक्टर हितेश देवांगन, डॉक्टर माधवी पांडे, प्रतिभा चोखी और दीपाली साहू ने समन्वयक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
फोटो गैलरी