April 30, 2025

MTCN Kumhari : हमारी नर्सें, हमारा भविष्य थीम के साथ मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ने मनाया इंटरनेशनल नर्सेस डे…

0

कुम्हारी।  मदर टेरेसा कालेज ऑफ नर्सिंग कुम्हारी में इंटरनेशनल नर्सेस डे  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  इस अवसर पर रामपुर गाँव में सांस्कृतिक एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  छात्र-छात्राओं ने  नृत्य, नाटक के  माध्यम से सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण  स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी दी |

 

इस वर्ष की थीम “हमारी नर्सें, हमारा भविष्य”  पर भी प्रकाश डाला गया। इसका अर्थ है कि हमारी नर्सेस हमारा भविष्य हैं।  इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती डी. चेन्नम्मा भास्कर ने  बताया कि 12 मई को पुरे विश्व में  नर्सेस  डे  का आयोजन किया जाता है। कोरोना के कठिन काल में अनेक नर्सों ने  मरीजों की सेवा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी।


 

इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती डी. चेन्नम्मा भास्कर, उप प्राचार्या एवं सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे एवं छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया.

 

 

श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय ने सभी शिक्षको और छात्रों को सफल कार्यक्रम शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े