श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय एवं वीआई हॉस्पिटल के बीच एमओयू हुआ…

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय एवं वीवाये हॉस्पिटल, रायपुर, छत्तीसगढ़ के बीच विश्वविद्यालय के विज्ञान विभाग की डीन डॉ.अनुभूति कोशले एवं प्रोफेसर मिशा मार्टिन के द्वारा एमओयू किया गया है। एमओयू का उद्देश्य है की दोनों संस्थाएं अपनी छोटी और प्रमुख तकनीकी समस्याओं का उल्लेख कर सकते हैं एवं कंपनी द्वारा वांछित होने पर वे विश्वविद्यालय के छात्रों को प्लेसमेंट और अल्पावधि प्रशिक्षण का भी मौका प्राप्त हो सकता है।
बता दें की वी वाई हॉस्पिटल 200 बिस्तरों वाला मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल है। हॉस्पिटल का स्वामित्व समान विचारधारा वाले डॉक्टरों की एक टीम के पास है, जिनके पास स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने का एक विशाल अनुभव है और हॉस्पिटल का यह अनुभव विश्वविद्यालय के छात्रों के विकास के लिए लाभदायक होगा। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति डॉ. एस.के.सिंह एवं कुलसचिव डॉ.सी. रमेश कुमार ने विज्ञान विभाग के द्वारा किये गए एमओयू के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
Read More:-श्री रावतपुरा फार्मेसी में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट्स सेल ने किया सॉफ्ट स्किल कार्यशाला का आयोजन ….. छात्रों ने समन्वय, लीडरशिप, निर्णय क्षमता, कम्युनिकेशन जैसे गुणों को सीखा …