मदर टेरेसा कालेज ऑफ नर्सिंग में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया…
कुम्हारी | मदर टेरेसा कालेज ऑफ नर्सिंग में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। पूरा देश आज योग दिवस मना रहा है। ऐसा माना जाता है कि योग की शुरुआत भारत देश से हुई है। उसके बाद इसका प्रचलन पूरे विश्व में फैला।
हर साल योग दिवस नए नए थीम पर मनाया जाता है। जिससें कि सभी व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम रखी गई है।
इस अवसर पर प्राचार्या डी चेन्नम्मा भास्कर ने कहा कि निरोग रहने के लिए हर किसी को योग करना चाहिए। योग से तन मन सब स्वस्थ रहता है । आज कल के भाग दौड़ के जिंदगी के कारण लोग अपने शरीर पर ध्यान नहीं देता हैं।
यही कारण है धीरे धीरे वह कई रोग से ग्रसित हो जाते हैं। इसलिए सुबह हर दिन समय निकाल कर योग अवश्य करनी चाहिए । निरोग रहने के लिए एक मात्र उपाय योग ही है ।