February 8, 2025

जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग ने एसएनए इंटरकॉलेजिएट नर्सिंग फेस्ट में पदक जीते…

0

 

जगदलपुर में आदेश्वर नर्सिंग इंस्टीट्यूट के सहयोग से टीएनएआई (छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रांच) द्वारा 24 और 25 जनवरी 2025 को इंटरकॉलेजिएट नर्सिंग फेस्ट का आयोजन किया गया। इस उत्सव में जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के छात्रों ने 100 मीटर रेस, रिले रेस और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया।


प्रतियोगिता में जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रिले रेस में रजत पदक (सिल्वर मेडल) और रंगोली प्रतियोगिता में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीता।

इस आयोजन में संस्थान की फैकल्टी, चंदा पांडे और सुष्मिता मंडावी, ने छात्रों के साथ मिलकर संस्थान का प्रतिनिधित्व किया।

 

संस्थान की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए, प्रबंधन ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह उपलब्धि न केवल छात्रों के कौशल का प्रमाण है, बल्कि संस्थान की गुणवत्ता और प्रयासों को भी दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े