November 6, 2024

भारतीय नौसेना की पहली स्वदेशी एंटी-शिप मिसाइल का  परीक्षण रहा सफल… 

0

भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की आत्मनिर्भरता तेजी से बढ़ती जा रही हैं। बंगाल की खाड़ी में हेलिकॉप्टर से हुआ । एंटी-शिप मिसाइल का टेस्ट मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में नेवी ने एक महत्वपूर्ण टेस्ट किया। जी हां, पहले स्वदेशी एंटी शिप मिसाइल का टेस्ट किया गया है। नेवी ने इसका वीडियो भी जारी किया है। इसे सीकिंग-42 बी हेलो हेलिकॉप्टर से दागा गया।

भारतीय नौसेना ने एक एंटी-शिप मिसाइल का सफल टेस्ट किया है। खास बात यह है कि देश की पहली स्वदेशी एंटी-शिप मिसाइल है। मंगलवार को प्रशिक्षण के दौरान यह मिसाइल सीकिंग-42बी हेलो हेलिकॉप्टर से फायर की गई। रक्षा सूत्रों के अनुसार फायर की गई मिसाइल ने अपने टारगेट को बिल्कुल सटीक हिट किया। डीआरडीओ और भारतीय नौसेना ने मिलकर इस नेवल एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया। रक्षा विशेषज्ञ इसे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम मान रहे हैं। बता दे कि परीक्षण के दौरान मिसाइल में ‘स्वदेशी सीकर और गाइडेंट टेक्नोलॉजी’ की जांच की गई जो 100 फीसदी सफल रही है। यह एक लॉन्ग रेंज एंटी-शिप मिसाइल है। पिछले साल भारत ने इसी श्रेणी की शॉर्ट रेंज की मिसाइल की टेस्टिंग की थी। शॉर्ट रेंज की मिसाइल 380 किलोग्राम और रेंज 55 किलोमीटर की मारक क्षमता से लैस है। स्वदेशी तकनीक से बनाई गई यह भारतीय लॉन्ग रेंज एंटी-शिप मिसाइल सी-स्किमिंग ट्रैजेक्ट्री पर चलते हुए सीधे टारगेट से जाकर टकराई।


जानिए क्या है सी-स्किमिंग

सी-स्किमिंग’ उस स्थिति को कहते हैं जब मिसाइल समुद्र की सतह से कुछ मीटर ऊपर तेजी से उड़ते हुए जाती है। अपनी इस तकनीक के कारण मिसाइल राडार में पकड़ में भी नहीं आती। फिलहाल यह तकनीक भारत के पास पहले से उपलब्ध है। भारत की ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल में यही तकनीक इस्तेमाल की जाती है।

यह आधुनिक मिसाइल नौसैनिक हेलिकॉप्टर्स पर लगाई जाएगी। इस मिसाइल में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट नेविगेशन सिस्टम भी है। इसी महीने सेना ने पहले स्वदेशी हमलावर हेलिकॉप्टर ‘रुद्र’ से नई पीढ़ी के रॉकेट भी दागे हैं। इसके अलावा सेना के ‘रुद्र’ स्वदेशी हेलीकॉप्टर से गोला बारूद दागने का भी सफल परीक्षण किया गया।

 नई तकनीकों का भी  हुआ है  इस्तेमाल

बता दें कि भारतीय नौसेना द्वारा किए गए इस परीक्षण में मिसाइल की सीकर और गाइडेंस तकनीक का भी परीक्षण किया गया। परीक्षण के बाद जारी बयान के अनुसार, मिसाइल में कई नई तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें हेलीकॉप्टर के लिए स्वदेशी रूप से विकसित लांचर भी शामिल है। कोई मिसाइल कितनी प्रभावी है, यह उसकी गाइडेंस तकनीक पर ही निर्भर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े