श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ 2024-25 का शुभारंभ…
रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में 1 अगस्त 2024, को दीक्षारंभ 2024-25 का उद्घाटन सत्र आयोजित किया गया। दीक्षारंभ के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. (कर्नल) यू. के. मिश्रा, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग, रायपुर (छ.ग.) एवं विशिष्ट अतिथि तपन कुमार चक्रवर्ती, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के पूर्व कानूनी सलाहकार ने विद्यार्थियों के समक्ष अपने विचार व्यक्त किये।
आपके सपनों को पूर्ण करने में यूनिवर्सिटी कोई कमी नहीं करेगी
दीक्षारंभ की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राज्यगीत के साथ की गई। समारोह के स्वागत उद्बोधन में यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि यहाँ उपस्थित अतिथियों , प्राध्यापकों और नव प्रवेशित विद्यार्थियों का अध्यात्म, शिक्षा एवं सेवा के त्रिवेणी संगम के परिसर में स्वागत करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने नए विद्यार्थियों से कहा कि आज का दिन उन नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ का दिवस है जिन्होंने अपने भविष्य के लिए सपने सजाए हुए हमारी यूनिवर्सिटी का चयन किया हैं।
कुलपति प्रो. एस. के. सिंह ने यूनिवर्सिटी का संक्षिप्त विवरण देते हुए श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में संचालित 143 कोर्स और ग्रीन कैंपस से छात्रों को परिचित कराया और उन्होंने सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों से कहा कि मैं विश्वविद्यालय की ओर से विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिन सपनों को पूरा करने के लिए जिस उम्मीदों से आपने इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया है आपके उन सपनों यूनिवर्सिटी पूर्ण करने में कोई कमी नहीं करेगी।
तकनीक के हिसाब से तेज चलना होगा क्योंकि हर मिनट में तकनीक बदल रही है
तपन कुमार चक्रवर्ती ने विद्यार्थियों से अपना अनुभव साझा करते हुए उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने गुरुदेव महाराज श्री का यूनिवर्सिटी को लेकर जो स्वप्न है उसकी सराहना करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि आपको तकनीक के हिसाब से तेज चलना होगा क्योंकि हर मिनट में तकनीक बदल रही है।
मुख्य अतिथि प्रो. (कर्नल) यू. के. मिश्रा कहा कि- शिक्षा मात्र तथ्यों को सीखना नहीं है अपितु यह मस्तिष्क को विचार करने के लिए प्रशिक्षित करना है और यह मात्र यूनिवर्सिटी में योग्य प्रशिक्षकों के सानिध्य में ही संभव होगा। आगे उन्होंने महापुरुषों के कथनों को उधृत करते हुए कहा कि हमे समाज में जीने की कला सीखने एवं सम्मान पाने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक है।
विद्यार्थियों को प्लेसमेंट से अवगत कराया
प्रो. आर. आर. एल. बिरली, डीन एकेडमिक, एसआरयू द्वारा ओरिएंटेशन व्याख्यान दिया गया तथा उन्हें विभिन्न संकायों के अधीन संचालित विभागों में संचालित पाठ्यक्रमों से परिचित कराया और यूनिवर्सिटी के टी.पी.ओ. एम.डी. शादाब आलम ने विभिन्न संस्थानों में विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के बारे में बताया । सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल कामना की।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को गुरु प्रसाद एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। तत्पश्चात कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सागर साहू और डॉ. सिन्दूरा भार्गव के द्वारा किया गया ।