Independence Day 2023 : रावतपुरा कुम्हारी कैंपस में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
Independence Day 2023 : कुम्हारी । श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स कुम्हारी में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
Independence Day 2023 : इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार श्रीमती दुर्गा कुंजाम ने अपनी उपस्थिति दे कर इस अवसर की शोभा बढाई। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय के लोगों को बधाई देते हुए संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Independence Day 2023 : डॉ. प्रीति गुरनानी डायरेक्टर कुम्हारी ने अपने उद्बोधन से कार्यक्रम शुरुआत की। प्राचार्या श्रीमती डी चेन्नम्मा भास्कर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं का उत्साह बढाया। इस अवसर पर नर्सिंग डीप्युटी डायरेक्टर प्रमोद पांडे एवं प्राचार्य फार्मेसी डाॅ. अलंकार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। स्कूल एवं नर्सिंग संकाय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किया।