March 23, 2025

एमबीबीएस का पहला बैच शुरू, दो सप्ताह तक चलाया जाएगा फाउंडेशन कोर्स…

0
WhatsApp Image 2024-10-18 at 12.53.31 PM

नवा रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च कॉलेज में सोमवार से एमबीबीएस के पहले बैच का फाउंडेशन कोर्स की शुरुवात हो गयी है। कोर्स में छात्र-छात्राओं को मेडिकल कॉलेज के बारे में जानकारी दी जा रही है। इससे 2024 बैच के छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

फाउंडेशन कोर्स दो सप्ताह तक चलेगा, जिसमें स्किल डेवलपमेंट, लोकल भाषा, कॉलेज के रूल्स रेगुलेशन के बारे में जानकारी दी जा रही है। अलग-अलग दिन नई-नई बातें छात्र-छात्राओं को बताया जा रहा है। पहले दिन सोमवार को छात्रों को जिले की लोकल भाषा व मेडिकल कॉलेज के नियमों से अवगत करवाया गया। इसके साथ ही अन्य दिनों में छात्रों को स्पोर्ट्स एवं एक्स्ट्रा एक्टिविटी कराया जाएगा।


दो सप्ताह बाद से प्रारंभ की जाएगी पढ़ाई

जिसमें नए छात्र कॉलेज के स्टाफ फैकल्टी तथा अपने सहपाठी से फ्रेंडली हो जाए, दो सप्ताह बाद से प्रथम वर्ष के विषय का पठन पाठन कार्य शुरु हो जाएगा। प्रथम वर्ष में छात्रों को एनॉटमी, बायोकेमिस्ट्री, फीजियोलॉजी व कम्युनिटी मेडिसिन की पढ़ाई शुरू की जाएगी। डीन डॉ कुंदन गेडाम ने बताया कि नए बैच के छात्रों का फाउंडेशन कोर्स शुरु हो गया। छात्रों को जिला व मेडिकल कॉलेज से जुड़ी सभी जानकारियां दी जा रही है। दीपावली के बाद से एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

\

कार्यकारी निदेशक एस एस बजाज ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े