श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, कुम्हारी के डॉ. देबर्षि कर महापात्रा को दिया गया “फेलो ऑफ फार्मेसी एंड लाइफ साइंस”

कुम्हारी। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, कुम्हारी में 2-दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे सकुन पब्लिशिंग हाउस, इंदौर द्वारा श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, कुम्हारी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. देबर्षि कर महापात्रा को “फेलो ऑफ फार्मेसी एंड लाइफ साइंस” की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया । साथ ही यह सम्मान देते हुए कहा गया कि यह सम्मान हमारे संकाय के लिए गर्व का क्षण है, इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फार्मेसी एंड लाइफ साइंसेज, इंदौर; और एननोबल एकेडमिक सोसाइटी, भोपाल के फार्मास्युटिकल विज्ञान के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें यह प्रतिष्ठित उपाधि मिली।
इस उपलब्धि के लिए श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के कार्यकारी निदेशक एस एस बजाज व श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, कुम्हारी के कैंपस डायरेक्टर डॉ. प्रीति गुरनानी व सभी स्टाफ के द्वारा इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही संस्थान में ऐसे कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया गया।