श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, चित्रकूट में किया गया एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन…
चित्रकूट। श्री रावतपुरा सरकार काॅलेज, चित्रकूट में एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के निदेशक रामपाल सिंह द्वारा एक्स प्रोफेसर एंड हेड आर.के. माहेश्वरी एस.जी.आई.टी.एस. इंदौर को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए साॅल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। तदुपरान्त कार्यक्रम के आयोजन में एक्स प्रोफेसर एंड हेड आर.के. माहेश्वरी एस.जी.आई.टी.एस. इंदौर द्वारा अपनी प्रस्तुति पीपीटी के माध्यम से ‘‘इको फ्रेंडली एण्ड इकोनामिक एप्लीकेशन ऑफ़ साॅल्युबलाइजिंग प्राॅपटीज आफ सेफ एण्ड इकोनाॅमिक साॅलिड्स इन वैरियस फील्ड ऑफ़ फार्मेसी’’ पर दी गयी।
फार्मेसी के क्षेत्रों में पर्यावरण अनुकूल और किफायती तरीकों से अवगत कराया
उन्होने अपने व्याख्यान में हाइड्रोट्राॅफी और मिश्रित साॅल्वेंसी अवधारणा का उपयोग फार्मेसी के क्षेत्रों में पर्यावरण अनुकूल और किफायती तरीकों से अवगत कराया। साथ ही अपने द्वारा किए गए शोध एवं उनके परिणामों की विस्तृत जानकारी देते हुए समस्त फार्मेसी की सभी कक्षाओं के छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराया। इसके साथ-साथ मानव को रसायन के हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए हानिकारक रसायनों के स्थान पर हरित रसायन के उपयोग के बारे में भी बताया। प्रोफेसर एंड हेड आर.के. माहेश्वरी के द्वारा किये गये पर्यावरण अनुकूल अनुप्रयोग वास्तव में अनुसंधान क्षेत्र में एक चर्चा का विषय है। कार्यक्रम के अंत में फार्मेसी विभाग के प्राचार्य डाॅ. सर्वेश कुमार द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया व कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान फार्मेसी विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं समस्त फार्मेसी की कक्षाओं के छात्र/छात्रा आदि उपस्थित रहे।
फोटो गैलरी