रावतपुरा फार्मेसी सागर में फार्मा कंपनी मैक्लेऑडस का कैंपस प्लेसमेंट …

कैंपस प्लेसमेंट 100 छात्रों ने भाग लिया , 24 छात्रों का चयन
सागर। श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी सागर में कॅरियर काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से फार्मा कंपनी मैक्लेऑडस का कैंपस प्लेसमेंट आयोजन किया गया।
लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के बाद एक फार्मा कंपनी मैक्लेऑडस में 24 छात्रों का चयन विभिन्न पदों पर हुआ। कॉलेज के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश भार्गव व प्राचार्या डॉ मिताली ने कहा कि महाविद्यालय में छात्रों को शिक्षा के साथ रोजगार भी मिले। ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके। इसीलिए महाविद्यालय में समय-समय पर इस तरह के कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जाता है। चयनित छात्रों को संस्था की कार्यप्रणाली व उद्देश्यों की जानकारी दी। छात्रों का कार्यक्षेत्र मध्य प्रदेश के आसपास राज्यों में होने से परेशानी नहीं होगी। एच आर ऑफिसर मैक्लेऑडस ने साक्षात्कार के पूर्व छात्रों के लिए प्री-काउंसिलिग कार्यक्रम भी रखा।
सफल छात्रों में सुमित राठौर , अरविन्द साहू , सचिदानंद बहरा , प्रशांत कुर्मी , विक्रम ठाकुर , सोहिल तिवारी , श्रीजन पटेल , शैलेश सिसौदिया , दिनेश अहिरवार , सचिन लोधी , शिवा मांझी , कमलेश साहू , अरिहंत जैन , अनुज खरे , सोहैल खान , भैया राजा ठाकुर , संतोष कुमार पटेल , कृष्णा कांत मिश्रा , जय सिंह राजपूत , सत्यम शर्मा के नाम शामिल हैं।
जिसमें प्राध्यापकों की टीम ने पंजीकृत छात्रों को साक्षात्कार के लिए प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम में सभी फैकल्टी का सहयोग रहा। कॉलेज प्रबंधन ने आने वाले वर्षों से अधिक से अधिक प्लेसमेंट कैंप लगाने का भरोसा दिलाया। ताकि छात्रों को रोजगार के अवसर मिल सके।
एस एस बजाज कार्यकारी निदेशक श्री रावतपुरा सरकार लोक कलयाण ट्रस्ट ने सफल छात्रों को शुभकामनये दी व अन्य छात्रों को अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।