January 19, 2025

बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग बिलासपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन…

0

बिलासपुर | बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, बिलासपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छात्रो ने योग कर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य रहने का दिया संदेश।

‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’ अर्थात ‘एक धरती,एक परिवार,एक भविष्य’ के लिए सामूहिक आकांक्षा को प्रभावी ढंग से दर्शाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023  मनाया गया।


इस विषय को जनमानस में ‘विश्व मेरा परिवार है और मैं इसका सदस्य हूँ’ ऐसी भावना जागृत करने के लिए चुना गया है।

योग दिवस के अवसर पर बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग संस्था प्रमुख अंशुल मुदलियार  ने कहा की  लोगों को योगाभ्यास को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए व  नियमित योगाभ्यास से व्यक्ति खुद को स्वस्थ रख सकता है।

प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरा विश्व योग कर रहा है। हमें करो योग रहो निरोग को जीवन में उतारना होगा।  प्राचार्य वीणा चौहान ने छात्रों  को सम्बोधित करते हुए कहा की  योग भारत की पहचान है जिस पर हम गर्व करना चाहिए ।

योग मन का विज्ञान, शरीर संतुलन की क्रिया तथा मानव को सकारात्मक बनाने की बेहतरीन कला है। अधिकांश बीमारियां मानसिक होती है जिनका नियंत्रण योग विज्ञान से ही संभव है।धन का अपव्यय किये बिना उत्तम शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की प्रप्ति की जा सकती है।

 

इस अवसर पर संस्था प्रमुख अंशुल मुदलियार,प्राचार्य वीणा चौहान,सभी कर्मचारीगण एवं सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े