कुम्हारी कैंपस में अपोलो फार्मेसी का हुआ प्लेसमेंट ड्राइव, 30 छात्र-छात्राओं ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

कुम्हारी | श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, कुम्हारी कैंपस में एक सफल प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की जानी-मानी हेल्थकेयर कंपनी अपोलो फार्मेसी से उच्च अधिकारी विशेष रूप से पहुंचे।
अपोलो फार्मेसी के एचआर रीजनल हेड श्रीनिवास और ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट ऑफिसर अजय सोनी ने छात्रों से मुलाकात की और कंपनी में करियर के अवसरों की जानकारी साझा की। उन्होंने विद्यार्थियों को कंपनी की आवश्यकताएं भी समझाईं।
इस आयोजन में संस्थान की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग से डॉ. सीमा मैथ्यू और कुम्हारी कैंपस के प्राचार्य प्रकाश राव मौजूद रहे। आयोजन का समन्वय एसोसिएट प्रोफेसर आस्था वर्मा ने किया।
उत्साह के साथ छात्रों ने लिया भाग
इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में अंतिम वर्ष के 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी विद्यार्थियों ने इस अवसर को सीखने और भविष्य संवारने का सुनहरा मौका बताया।
संस्थान की ओर से अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और यह आश्वासन दिया गया कि भविष्य में भी इसी तरह के आयोजनों का सिलसिला जारी रहेगा