डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल के छात्र – छात्राओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित…
रामानुजगंज | डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल में 30/03/24 को स्कूल के छात्र – छात्राओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में 12वी बटालियन के कमांडेंट डी. एस. मरावी उपस्थित हुए। वार्षिक परीक्षा में सभी कक्षाओं में प्रथम द्वतीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को मुख्य अतिथि के द्वारा मार्कशीट, प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बच्चों को ऐसे ही सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ने को कहा। कार्यक्रम में सभी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम को लेकर सभी पालक हर्षित हुए।
प्राचार्य ज्ञानेंद्र बाजपेई ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी बच्चों ने बहुत ही अच्छा परीक्षा परिणाम दिया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित होकर विद्यार्थियो को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए प्राचार्य ने सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।