विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस पर मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में व्याख्यान सह चर्चा सत्र आयोजित…

कुम्हारी | मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी में विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस के अवसर पर एक व्याख्यान सह चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की थीम थी – “वैश्विक कार्रवाई, स्थानीय प्रभाव: प्रभावी स्व-पक्षधरता के लिए समुदायों को सशक्त बनाना”।
इस अवसर पर नीलम साहू एवं एलिश मसीह ने सिकल सेल रोग की रोकथाम एवं उपचार के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्रदान की और विद्यार्थियों के साथ सार्थक चर्चा की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जागरूक रहने एवं समुदाय में इस रोग के प्रति जानकारी फैलाने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. निलेश मसीह के साथ-साथ सोनामनी चंदना, सी. आकांक्षा, मनीषा पटेल, हितेश्वरी साहू, मनीषा तिवारी, निधि वर्मा एवं ऋतु जांगड़े सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 150 छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।
इस आयोजन का उद्देश्य सिकल सेल बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना एवं प्रभावी रोकथाम के लिए समुदाय को सशक्त बनाना था।