April 30, 2025

मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी में “विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025” का आयोजन…

0
WhatsApp Image 2025-04-07 at 7.32.08 PM

कुम्हारी | मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी में 7 अप्रैल 2025 को “विश्व स्वास्थ्य दिवस” को “HEALTHY BEGINNINGS , HOPEFUL FUTURES ” थीम के तहत धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में श्री रावतपुरा समूह के महाराज श्री के आशीर्वाद से आयोजन की शुरुआत हुई, और कार्यक्रम का मार्गदर्शन कैंपस डायरेक्टर कृष्णकांत और प्रधानाचार्य डॉ. वर्णीष कुमार ने किया।

कार्यक्रम के एंकरिंग का कार्य बी.एससी नर्सिंग के पांचवे सेमेस्टर के छात्रों ने किया। कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य डॉ. फिबीना चिलटे ने मातृ और शिशु स्वास्थ्य से संबंधित मृत्यु दर को घटाने और मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वैश्विक और स्थानीय पहलों पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम में सभी सेमेस्टर के छात्रों ने स्वास्थ्य दिवस पर आधारित रील्स बनाने की प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिसका मार्गदर्शन डेमोंस्ट्रेटरआकांक्षा श्यामलाकर ने किया। इसके बाद, अलिन ग्रुप द्वारा बाल श्रम पर आधारित एक मोनो एक्ट का मंचन किया गया, जिसका निर्देशन सी.आई. रितु  ने किया।

कार्यक्रम का समापन एक क्विज प्रतियोगिता से हुआ, और अंत में धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े