January 18, 2025

रावतपुरा धाम में विमोचित हुए विश्वविद्यालय के नववर्षी डायरी और कैलेंडर…

0

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर के नववर्ष 2023 के डायरी एवं कैलेंडर का विमोचन वर्ष के प्रथम दिवस को श्री रावतपुरा धाम जिला भिंड में श्री सदगुरुदेव महाराज श्री रविशंकर जी रावतपुरा सरकार द्वारा किया गया, जिसमें भक्तजनों का भारी जनसैलाब उमड़ा जो इस अवसर के साक्षी बने। महाराज श्री द्वारा अपने आशीर्वचन में सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए शिक्षा सेवा हेतु दिशा प्रदान की एवं सतकर्म करते हुए सत्य धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि इस कैलेंडर में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों को सचित्र दर्शाया गया है।

Read More:-प्रतिभा उत्थान अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंजारा में 12वीं के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन….

31 दिसंबर को देश के दूर दूर से आये भक्तों द्वारा 108 श्री रामार्चा यज्ञं के अदभुत अलौकिक अनुभवों का साक्षातकार किया। एक जनवरी को समीप के भक्त जन दर्शन करने सुबह से ही आने लगे और यह क्रम देर रात्रि तक अनवरत चलता रहा। विशाल भंडारा और यज्ञ के प्रसाद वितरण भी लगातार चलते रहे, जिसमें न भक्तों की कमी थी और न ही प्रसाद की। एक लाख से अधिक की तादाद में भक्तों ने वर्ष के पहले दिन में रावतपुरा धाम के मंदिरों के दर्शन कर सदगुरु महाराज श्री का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

Read More:-श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में मनाया गया वीर बाल दिवस, सिख गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों को दी श्रद्धांजलि…



 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े