श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशंस आरी में हुआ थॉयराइड चेकअप एवं अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन…

आरी। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस झांसी में संस्थान प्रबंधक डॉ सत्येन्द्र प्रताप सिंह एवं एबॉट हेल्थकेयर फार्मास्युटिकल के प्रतिनिधि कुलदीप के मिलेजुले प्रयास से संस्थान के फार्मेसी प्रांगण में डॉ लाल पैथलैब्स के अनुभवी पैथोलॉजिस्ट की टीम के माध्यम से थॉयराइड चेकअप कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम संस्थान प्रबंधक, फार्मेसी संकाय प्राचार्य, शिक्षा संकाय प्राचार्य, आईटीआई संकाय प्राचार्य के साथ एबॉट प्रतिनिधि एवं डॉ लाल पैथलैब्स टीम के द्वारा दीप प्रज्जवलन करके तथा देव पूजन करके किया गया।
फार्मेसी की महत्ता का किया वर्णन
इसके बाद संस्थानिक छात्र छात्राओ के द्वारा आतिथ्य त्कार तथा उनके स्वागत के कार्यक्रम में छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुये संस्थान प्रबंधक जी ने कहा आज के समय में फार्मेसी की महत्ता का वर्णन करते हुये कहा फार्मेसी एवं चिकित्सा क्षेत्र में इसके अतुलनीय योगदान एवं भूमिका का महत्व समझाया। तत्पश्चात कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुये कुलदीप ने भी अपने विचार रखे तथा उन्होने कहा कि फार्मासिस्ट के बिना स्वास्थ्य सेवाएं पूरी नहीं हो सकती हैं, दुनिया में फार्मेसी का स्वर्णिम भविष्य है। इसी के साथ उन्होंने थॉयराइड के लक्षण एवं उससे संबंधित पहलुओं को सबके समक्ष रख उससे बचने के उपाय बताए ।
कार्यक्रम में आभार भेंट करने की श्रृंखला में आईटीआईं संकाय प्राचार्य ने कहा कि आप समस्त के अथक मेहनत की मैं भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं कि कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं साथ ही मैं कुलदीप का धन्यवाद अदा करता हूं कि आपने अपने बहुमूल्य समय में से समय निकालकर के संस्थानिक कार्यक्रम में शामिल हुये हैं। इस अवसर पर संस्थान में संचालित फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय, आई.टी.आई. संकाय का स्टाफ तथा छात्र छात्रा उपस्थित रहें ।