चित्रकूट के प्राचार्य का शोध हुआ अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित…
चित्रकूट।। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी चित्रकूट के प्राचार्य ने त्वचा संक्रमण संबंधित शोध को अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित कराया। यह शोध “जर्नल ऑफ इमर्जिंग टेक्नोलॉजी एंड इन्नोवेटिव रिसर्च” इंटरनेशनल ओपन एक्सेस जर्नल, पीर रिव्यूज रिकॉर्ड जर्नल, इंटरनेशनल स्कॉलर इंडेक्स जर्नल में प्रकाशित हुई।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में हर्षोउल्लास से किया गुरुपूर्णिमा पर्व…
शोध का विषय “डेवलपमेंट एंड कैरक्टराइजेशन प्रोन्यूसॉन्ग ऑफ किटोकोनाजाईड फॉर द मैनेजमेंट ऑफ कैंडीडायसिस “था ।यह रिसर्च भविष्य में कैंडीडीएसएस (त्वचा फंगल संक्रमण) संबंधी उपचारों में बहुत लाभप्रद साबित होगी।
शोधकर्ता असिस्टेंट प्रोफेसर आकांक्षा जेठमल एवं फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ. रवि कांत गुप्ता संस्था के संस्थापक रविशंकर महाराज जी, उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय , प्रभारी प्रमुख मुकेश श्रीवास्तव, डायरेक्टर डॉ. सीमा कल्चुरली और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह को आभार व्यक्त करते हुए यह आश्वासन दिलाते हैं कि आगामी भविष्य में शोध की दिशा में एक नया बदलाव लेकर आएंगे।
Read More:-शहडोल के श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में पूजा अर्चना कर मनाया गया गुरु पूर्णिमा…
ऐसे ही नये खोज के साथ श्री रावतपुरा सरकार इस क्षेत्र का एकमात्र ऐसा संस्थान बन गया है जहां फार्मेसी रिसर्च हो रही है। आगामी समय में यह संस्थान बच्चों के उज्जवल भविष्य का मार्गदर्शक बनेगा।
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी चित्रकूट के सभी शोधकर्ता असिस्टेंट प्रोफेसर आकांक्षा जेठमल एवं फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ. रवि कांत गुप्ता को इस सफल शोध के लिए शुभकामनाएं दी…
Read More:-SRI : विद्यार्थियों ने किया गुरुओं का सम्मान, कन्या भोज के साथ मनाया गुरुपूर्णिमा….