श्री रावतपुरा सरकार इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी झांसी के छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के स्वर्ण जंयती समारोह अवसर पर आयोजित सेमिनार में की सहभागिता…
आरी (झांसी)। श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी, द्वारा केंद्रीय आयुर्वेद अनुंसंधान संस्थान के चल रहे स्वर्ण जंयती समारोह में शामिल रहते हुए नेशनल सेमिनार ऑन आयुर्वेदिक ड्रग डेवल्पमेंट भेषज 2024 में छात्र छात्राओं एवं संकाय के प्राचार्य डॉ सीमान्त शर्मा के साथ उपस्थिति दर्ज करायी ।
रिसर्च पेपर के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया
कार्यक्रम में फार्मेसी संकाय प्राचार्य डॉ सीमान्त शर्मा द्वारा संस्थानिक छात्र मनोज कुमार त्रिपाठी के माध्यम से इस टॉपिक पर प्रेजेंटेशन दिया, “Synthesis, characterization, molecular docking & evaluation of anthelmic activity of benzothiazole B-lactam scaffolds ” एसो. प्रो मि.वरूण चडढा द्वारा संस्थानिक छात्र ओमप्रकाश के माध्यम से ” Phytochmical evaluation and biological activity abutilon inbican leaves : Ethanolic extraction semisynthesis, antioxidant and antimicrobial studies एवं रिसर्च पेपर A MIRACLE RESULT OF HERBAL MEDICINE FOR THE TREATMENT OF BACTERIAL AND VIRAL DISEASES एसो प्रो मि.विनोद साहू द्वारा संस्थानिक छात्र सोमदत्त के माध्यम से Use of AI in ayurveda विषय पर रिसर्च पेपर को प्रेजेंट करते हुये सभी के समक्ष रखा ।
केंद्रीय आयुर्वेद अनुंसंधान संस्थान डायरेक्टर व अतिथि रहे उपस्थित
साथ ही समस्त आगंतुक एवं झांसी अंचल सासंद अनुराग शर्मा एवं केंद्रीय आयुर्वेद अनुंसंधान संस्थान डायरेक्टर नरसिम्हा द्वारा स्टाफ एवं उपस्थित स्टूडेंट्स हेतु धन्यवाद प्रदान किया गया । कार्यक्रम की आगामी श्रृंखला में स्पीकर प्रोफेसर मधु दीक्षित ( आयुष डिस्टिंग्यूश्ड साइंटिस्ट ), डॉ रमन सिंह ( डॉयरेक्ट फार्मकोपिया कमीशन फॉर इंडियन मेडिसिन एंड होम्योपैथी गाजियाबाद ), डॉ रविंद्र सिंह ( डायरेक्टर फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ), डॉ सी के कटियार ( एडवाइजर सीईओ इमामी प्राइवेट लिमिटेड ), डॉ सुलोचना भट्ट ( असिस्टेंट डायरेक्टर सीसीआरएएस सीएआरआई बेंगलुरु ) डॉ श्रीदेवी अन्नपूर्णा (डॉयरेक्ट सीएसआईआर सीएफटीआरआई मैसूर ) डॉ बैद्यनाथ मिश्रा ( मुख्य आर एंड डी हेल्थ केयर रिसर्च डाबर) आदि के द्वारा आयुर्वेदिक औषधि की विशेषता, आयुर्वेद आहार, आयुर्वेदिक पैकेज, फार्मकोपिआ की बहुमूल्य जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दी।
इस अवसर पर झांसी अंचल के फार्मेसी संकाय के विभिन्न कॉलेज के स्टॉफ, प्राचार्य, केंद्रीय आयुर्वेद अनुंसंधान संस्थान डायरेक्टर, वर्चुअल माध्यम से आयुष मंत्रालय प्रमुख सचिव एवं प्रमुख सलाहकार, श्री कृष्ण विश्वविद्यालय के कुलपति जी के साथ झांसी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और संस्थानिक छात्र छात्रायें उपस्थित रहें । उक्त कार्यक्रम में सक्रिय उपस्थिति स्टूडेंट्स एवं स्टाफ को संस्थान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने एवं अपनी दक्षता से सभी का तालियों हेतु मजबूर करने हेतु सराहना एवं शुभकामनाएं दी ।