श्री रावतपुरा सरकार विवि के कुलपति प्रो एस. के. सिंह को मिला ‘आब्जर्वर लाइफ टाइम अचीवमेण्ट अवॉर्ड’…

रायपुर।। आब्जर्वर पीस फाउण्डेशन वाराणसी (उ.प्र.) भारत द्वारा श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह
को आब्जर्वर अवॉर्ड-2022 से सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह शिक्षा के क्षेत्र में उनके विशिष्ट और अप्रतिम योगदान के लिए ‘आब्जर्वर लाइफ टाइम अचीवमेण्ट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया ।
आपको बता दे पुरस्कार प्रदान करने वाली संस्था ‘ऑब्जर्वर पीस फाउण्डेशन’ द्वारा कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह समेत कई लोगों को वर्ष 2022 के ‘ऑब्जर्वर लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। वाराणसी (उप्र), 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘ऑब्जर्वर लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति प्रो एस. के. सिंह को मिले इस सम्मान के लिए पूरा विश्वविद्यालय गर्वान्वित हैं और उनकी सफलता पर ख़ुशी ज़ाहिर कर रहा है और इसी तरह उनके मार्गदर्शन पर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है.
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय, विश्वविद्यालय के प्रति-कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलसचिव प्रभारी मनोज कुमार सिंह और पूरा विश्वविद्यालय परिवार कुलपति प्रो एस. के. सिंह को इस सम्मान के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की