SRI: बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में दीपावली पूजन का आयोजन, राम जिनका नाम है,अयोध्या जिनका धाम है,दशरथ कौशल्या नंदन को बारंबार प्रणाम है संदेश दिया…

बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग बिलासपुर में उक्त उक्ति को चरितार्थ करते हुए नारायण के अवतार प्रभु श्री रामचंद्र जी के अयोध्या आगमन एवं धन की देवी मां लक्ष्मी के प्रादुर्भाव दिवस अर्थात् लक्ष्मीनारायण के पूजा का पर्व दीपावली का अग्रिम आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अंशुल मुदलियार एवं प्राचार्य वीणा चौहान के द्वारा मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। समस्त छात्र छात्राओं ने नृत्य, गीत एवं प्रहसन की मनमोहक प्रस्तुति दी।
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग बिलासपुर के सभी छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों को बधाई दी…